Video

Advertisement


रतलाम मंडल से होकर 07 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
ratlam, Holi special trains , Ratlam division

रतलाम। होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बान्द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।

 

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार 22 मार्च से 12 अप्रैल तक प्रति शुक्रवार को गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर पटना स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर से 04.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर(04.29/04.34), देवास(05.18/05.20), उज्जैन(06.10/06.30) एवं मक्सी (07.00/07.02) होते हुए शनिवार को प्रात: 03.30 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार 23 मार्च से 13 अप्रैल तक प्रति शनिवार को गाड़ी संख्या 09344 पटना डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल पटना से 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(03.44/03.46, रविवार), उज्जैन(04.30/04.55), देवास (05.21/05.33) एवं इंदौर (06.20/06.30) होते हुए रविवार को 07.00 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्यायनगर, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें दो सेकंड एसी, छ:थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 

18 मार्च सोमवार को गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (14.40/15.00बजे) होते हुए मंगलवार को 20.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर अहमदाबाद स्पेशल 20 मार्च बुधवार को दानापुर से 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(05.00/05.10 बजे, गुरुवार) होते हुए गुरुवार को 11.10 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

 

19 मार्च मंगलवार को गाड़ी संख्या 09061 वलसाड़ बरौनी स्पेशल, वलसाड से 02.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(09.40/09.50 बजे) चलकर बुधवार को 18.00 बजे बरौनी जं. स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार 21 मार्च गुरुवार को गाड़ी संख्या 09062 बरौनी वलसाड स्पेशल, बरौनी से 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(19.25/19.35 बजे, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को 03.45 बजे वलसाड पहुँचेगी। यह ट्रेन आईसीएफ रेक से चलेगी जिसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, पंद्रह स्लीपर तथा दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

 

23 एवं 30 मार्च शनिवार को गाड़ी संख्या 09195 वडोदरा मऊ स्पेशल वडोदरा से 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(20.50/20.52), रतलाम(22.35/22.45) होते हुए रविवार को 20.45 बजे मऊ स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार 24 एवं 31 मार्च को गाड़ी संख्या 09196 मऊ वडोदरा स्पेशल, मऊ से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(19.40/19.50 बजे, सोमवार) एवं दाहोद(21.11/21.13 बजे) होते हुए मंगलवार को 00.45 बजे वडोदरा स्टेशन पहुँचेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, बयाना, आगरा फोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर एवं वाराणसी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

 

18 मार्च सोमवार को गाड़ी संख्या 09111 वडोदरा गोरखपुर स्पेशल वडोदरा से 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.35/22.45) होते हुए मंगलवार को 23.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09112 गोरखपुर वडोदरा स्पेशल 20 मार्च बुधवार को प्रात: 05.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(04.15/04.25 बजे, गुरुवार) होते हुए गुरुवार को 08.35 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, सिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

 

20 मार्च बुधवार को गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई सेंट्रल बनारस स्पेशल मुम्बई सेंट्रल से 22.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.40/08.50 बजे, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में 22 मार्च शुक्रवार को गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई सेंट्रल स्पेशल बनारस से 14.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (17.45/17.55 बजे, शनिवार) होते हुए रविवार को 04.20 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी।

 

यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें एक फस्र्ट एसी, तीन सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, एवं चार थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूण्डला, सिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई एवं भदोही स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

 

हापा-नाहरलगुन स्पेशल एक्सप्रेस, 20 मार्च बुधवार को हापा से 00.40 बजे बुधवार को प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम(12.55/13.05, बुधवार), नागदा(13.53/13.55), उज्जैन(15.05/15.10)एवं मक्सी (16.40/16.42) होते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन (अरुणाचल प्रदेश) पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल एक्सप्रेस 23 मार्च, 2024 को नाहरलगुन से शनिवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के मक्सी (08.00/08.02 सोमवार),उज्जैन (08.45/08.50), नादगा (09.38/09.40) एवं रतलाम (10.20/10.30)होते हुए मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी,गोधरा,रतलाम,नागदा,उज्जैन,मक्सी,शाजापुर,शाजापुर,ब्यावराराजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी,प्रयागराज,ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा, नौगछिया, कटिहार,बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यूबंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ और हारमती स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 15 स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइड या 139 पर कॉल कर या एनटीईएस ऐप पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Kolar News 17 March 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.