Video

Advertisement


जनता के आशीर्वाद से 29 सीटें जीतकर प्रदेश में इतिहास रचेंगे कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा
bhopal,  winning 29 seats, Vishnudutt Sharma

भाेपाल। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी पर्व का कार्यक्रम घोषित हो गया है। देश में सात चरणों में होने वाले चुनावों में 97 करोड़ के लगभग मतदाता मतदान करेंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी पारदर्शिता, स्वच्छता से चुनाव कराने का ब्यौरा प्रस्तुत किया है। मध्यप्रदेश में 4 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को चुनाव होंगे। हमारे कार्यकर्ता प्रदेश के 64523 बूथों पर चुनाव के लिए तैयार हैं। मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मतदान भी होगा और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटें जीतकर नया इतिहास रचेगी। देश और प्रदेश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ता ‘‘4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार’’ को चरितार्थ करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के साथ उतरेगी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो और अधिक से अधिक लोग आजादी के अमृतकाल में हो रहे इस चुनाव में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन किया और उन्होंने अपना बलिदान तक दे दिया। इसलिए हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे।

 

वीडी शर्मा ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में नव मतदाता, 100 से ऊपर की आयु वाले मतदाता और 85 वर्ष से अधिक के अनेक मतदाता हैं, जिनके लिए चुनाव में विशेष प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी हो, यह हमारा प्रयास रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना मतदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा ऐसी सरकार चुनें, जो देश के लिए, समाज के लिए अच्छी हो तथा भारत को दुनिया में एक विकसित देश के रूप में स्थापित करे।

Kolar News 16 March 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.