Video

Advertisement


शिवपुरी के जंगल में मिली सैंकड़ों गायों की लाशें
shivpuri, Dead bodies , cows found

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा तहसील के ग्राम सिल्लरपुर में एक हैरत में डालने वाला नजारा देखने में आया है। यहां करैरा तहसील के ग्राम सिल्लरपुर में सैंकड़ों गायों के शव जंगल में पड़े हैं। कुछ गाएं जिंदा भी हैं। ये गौवंश शिवपुरी झांसी राजमार्ग से महज पांच सौ मीटर को दूरी पर आरक्षित वन भूमि पर पड़ा है। इतनी बड़ी संख्या मृत गाएं देखकर ग्रामवासी हैरान परेशान हैं। ये कहां से आईं, कैसे आईं किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। ऐसी शंका जताई जा रही है की गाएं, शहरी क्षेत्र से डंपरों लाकर रात के समय यहां पटकी गई हैं। झांसी यहां से नजदीक है, इसलिए आशंका है कि ये वहीं से लाई गई हैं।

 

मामले में अब ग्राम सिल्लरपुर के सरपंच अरविंद लोधी का कहना है कि चार से पांच सौ गाएं मौके पर पड़ी हैं। प्रशासन को कोई चिंता नहीं की,जबकि उसे खबर दे दी गई है। ये कहां से लाई गईं कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इन गायों के शव देखकर गांव वाले खुद हैरान हैं। वहीं, करैरा से दो किमी दूर हाईवे से ग्राम सिल्लापुर में गायों के शव की सूचना के बाद अब प्रशासन ने जांच की बात कही है। बताया जा रहा है कि मृत गायों के पेट से पॉलीथिन निकल रही हैं। इस मामले में पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ एमसी तमौरी ने कहा कि यह गायें किसी गौशाला की नहीं है फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है।

Kolar News 18 February 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.