Video

Advertisement


अब तक 175 नवनिर्वाचित सदस्य पहुंचे विधानसभा
bhopal, newly elected members, assembly

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का विधानसभा पहुंचने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में सोमवार को 25 सदस्यों ने विधानसभा पहुंचकर अपनी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। कुल 175 माननीय सदस्य विधानसभा पहुंचे और नवीन विधानसभा गठन संबंधी समस्त आवश्यकताएं पूर्ण कीं।

 

विधानसभा के अवर सचिव नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, रीति पाठक, कुंवर विजय शाह एवं सुशील तिवारी ने विधानसभा पहुंचकर प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से कक्ष में चर्चा की। प्रमुख सचिव ने नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया तत्पश्चात सदस्यों ने स्वागत कक्ष पहुंचकर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर नवीन विधानसभा गठन संबंधी समस्त आवश्यकताएं पूर्ण कीं।

 

उन्होंने बताया कि रविवार को अवकाश के दिन भी सात सदस्य विधानसभा पहुंचे थे। इनमें जय सिंह मरावी, दिलीप जायसवाल, राधा रविंद्र सिंह, मनोज पटेल, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, धीरेंद्र बहादुर सिंह एवं गायत्री राजे पंवार शामिल है। वहीं, सोमवार को 25 सदस्यों का आगमन हुआ। इनमें महेंद्र यादव, माधव सिंह, हरदीप सिंह डंग, चिंतामणि मालवीय, प्रणय पांडे, मुकेश टंडन, आशीष गोविंद शर्मा, तेज बहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह कुशवाह, बाला बच्चन, निर्मला भूरिया, महादेव वर्मा (मधु वर्मा), अमर सिंह यादव, मालिनी गौड़, बालकृष्ण पाटीदार, मोंटू सोलंकी, सेना महेश पटेल, हरिबाबू राय, राजेश सोनकर एवं गोलू शुक्ला शामिल हैं। इन सभी सदस्यों ने अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।

Kolar News 12 December 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.