Video

Advertisement


मावठे से बदला जबलपुर का मौसम
jabalpur, Weather of Jabalpur , Mawathe

जबलपुर। सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को भी दिन भर रुक-रुककर जारी रहा। बारिश व बादलों के चलते दिन का पारा दो दिन में आठ डिग्री कम हुआ है । लोग ठंड से सिहरते नजर आए। नवंबर अंत तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। 30 नवंबर को एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। इससे पूरे हफ्ते मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान और उससे लगे मध्य प्रदेश पर बना प्रेरित चक्रवात समाप्त हो गया है, लेकिन प्रदेश पर एक पश्चिमी विक्षोभ अभी भी द्रोणिका के रूप में बना हुआ है नम हवाएं आने से वर्षा का एक और दौर भी शुरू हो सकता है। बादल रहने के कारण जहां दिन के तापमान में गिरावट बनी रहेगी, जबकि रात का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा। धूप नहीं निकलने की वजह से वातावरण में सिहरन महसूस होती रहेगी ।

जबलपुर में 6.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। रिमझिम फुहारें बुधवार सुबह झमाझम बारिश में बदल गईं। करीब आधा घंटा हुई झमाझम बारिश जिसके बाद पारा और नीचे आ गया। 9 बजे के बाद सूर्यदेव ने राहत पहुंचाई । मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है, अगले चौबीस घंटों में बारिश होने की संभावना है। मौसम खुलने के बाद ठंड अब जोर पकड़ेगी। कोहरा भी छाया रहेगा।पिछले तीन दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव जारी है।

जबलपुर जिले में एक दिसम्बर तक के लिए बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ जब भी सक्रिय होता है, ठंडी हवा के साथ बारिश लेकर आता है। रबी की फसलों के लिए यह बारिश वरदान की तरह है। कई जगह देर से बुवाई होने के कारण पानी की सख्त आवश्यकता थी। बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी बन गई है ।

Kolar News 29 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.