Video

Advertisement


भोपाल विधानसभा क्षेत्रों में 300 आदर्श और 111 महिला मतदान केंद्र बनाए
bhopal, 300 model a,assembly constituencies

भोपाल। खास खास

भोपाल जिले में कुल 2049 केंद्र बनाए

46 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं

20 लाख 87 हजार 32 मतदाता हैं

510 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं

 

एक हजार 44 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग और 125 मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी होगी

 

भोपाल । जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर 1500 मतदाता शामिल किए गए हैं। जिले में 300 आदर्श और 111 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला मतदान केंद्रों पर महिला दल ही मतदान कराएंगे। यह पहली बार है कि मतदान केंद्र पर महिलाएं पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगी। मतदान दल में चार कर्मचारी होंगे।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार 17 नवंबर शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे माक पोल होगा। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। जिले में 20,8732 मतदाता हैं।10,74,056 पुरुष, 10,12,804 महिला और 172 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में 510 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। एक हजार 44 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग और 125 मतदान केंद्रों की वीडियो ग्राफी होगी। इसके अलावा 46 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र भी हैं।

माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे तैनात

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 510 माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। इसके साथ 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 2049 ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा। 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट एवं 30 प्रतिशत वीवीपेट रिजर्व में रहेंगी। हर मतदान केंद्र पर एक-एक वीवीपेट रखी जाएगी, जिससे मतदाता अपने मतदान की पुष्टि कर सकेंगे।

विधानसभा वार स्थिति

विधानसभा क्षेत्र - मतदाता - मतदान केंद्र

 

गोविंदपुरा - 3,93,213 - 373

 

दक्षिण- पश्चिम - 2,32,953 - 235

 

मध्य - 2,47,454 - 245

 

हुजूर - 3,70,806 - 348

 

उत्तर - 2,45,386 - 246

 

नरेला - 3,49,123 - 332

 

बैरसिया -2,48,097 - 270

 

कुल -20,87,032 - 2049

Kolar News 16 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.