Video

Advertisement


कांग्रेस में शामिल हुई निशा बांगरे कमल नाथ बोले- नहीं लड़ेंगी चुनाव
chindwara, Nisha Bangre, joined Congress

छिंदवाड़ा। छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर रही पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कमल नाथ ने कहा कि निशा बांगरे मप्र की सेवा करेंगी। वे चुनाव नहीं लड़ेंगी।

 

 

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद चर्चा में आई निशा बागरे आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस ने काफी समय तक आमला सीट होल्ड भी रखी, लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं होने पर मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

 

 

मनोज मालवे ने गुरुवार को अपना नामांकन भी जमा कर दिया है। नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया कि निशा बांगरे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं। कमल नाथ ने जब ये बात कही तो मंच पर पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा भी मौजूद थीं।

 

 

कमल नाथ ने कहा कि 'आप उदाहरण बनेंगी, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, कोई बात नहीं। आपकी सेवाओं की आवश्यकता प्रदेश में है।' वहीं निशा बांगरे ने भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जैसा कहेंगे, मैं वैसा ही करूंगी। अब सारी जिंदगी कांग्रेस की सेवा करूंगी।

 

 

इस्तीफा स्वीकार होने के बाद निशा बांगरे ने कमलनाथ से मुलाकात की थी। गुरुवार सुबह भी वे छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित कमलनाथ के आवास पर उनसे मिलने के लिए पहुंची थीं। अटकलें थीं कि कांग्रेस आमला से टिकट बदल सकती है, लेकिन अब कमलनाथ ने ही साफ कर दिया कि निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

 

Kolar News 26 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.