Video

Advertisement


बसपा ने चौथी सूची में घोषित किए 31 उम्मीदवारों के नाम
bhopal,BSP announced ,candidates

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल की सहमति से शनिवार देर रात जारी इस चौथी सूची में 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

 

 

 

जारी सूची के अनुसार, बसपा ने छतपुर जिले के महाराजपुर सीट से महेश कुशवाह, शिवपुरी जिले के कोलारस से नवल सिंह धाकड़, सागर जिले के बंडा से रंजोर सिंह बुंदेला, खुरई सीट से मनोज रजक, रीवा जिले के देवतालाब से अमरनाथ पटेल, सिंगरौली जिले के देवसर से शिवशंकर साकेत, कटनी जिले के बहोरीबंद से गोविन्द पटेल, जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाह, नर्मदापुरम से प्रदीप मांझी, खंडवा जिले के पंधाना से मनोज सोलंकी, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा और सारंगपुर से देवकरन वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

 

इसी प्रकार, बीना से रामेन्द्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, नरयावली से लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी, खरगोन से अजय भालसे, गंधवानी से धूमसिंह मंडलोई, अलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल, सोनकच्छ से मुकेश सोनगरा, बागली से मुकेश रावत, देवास से हाजी जाकिर हुसैन उर्फ जाकिर मामू, राऊ से देवकी मंडलोई, पेटलावद से रामचंद्र सोलंकी, जावद से लीलाराम मालवीय, जावरा से दशरथ सिंह अंजना, बड़नगर से निर्भय सिंह चंद्रवंशी, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, कालापीपल से जीवन मालवीय, चुरहट से संतोष प्रसाद साकेत, सीधी से राम खिलावन रजक और इंदौर-1 से सुनील कुमार अहिरवार को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Kolar News 15 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.