Video

Advertisement


नवरात्रि मेले के दौरान मैहर स्टेशन पर 5 मिनट रुकेंगी गाड़ियां
satna, Trains will stop , Navratri fair

सतना। क्वार नवरात्रि पर्व के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले माँ शारदा नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोपाल मण्डल से गुजरने वली 14 जोड़ी गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर दिनांक 15.10.2023 से 28.10.2023 तक 5 मिनट का हाल्ट प्रदान किया गया है।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 15268/15267 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाड़ियां दिनांक 15 अक्टूबर 2023 से 28 अक्टूबर 2023 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।

Kolar News 13 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.