Video

Advertisement


प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को बीना में करेंगे केमिकल्स फैक्ट्री का भूमिपूजन
bhopal, Prime Minister Modi ,chemicals factory

सागर/भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को प्रदेश और जिले के लोगों को सौगात देने के लिए बीना के आगासौद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां 50 हजार करोड़ से निर्मित होने वाली कैमिकल्स फैक्ट्री का भूमिपूजन करेंगे। इसके बन जाने से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को एक निजी होटल में आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हम सबको पहुंचना है। प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश सहित जिले में विकास की गंगा बहाने विभिन्न योजनाएं दे रहे हैं। पिछले माह प्रधानमंत्री ने 100 करोड़ की लागत से संत रविदास के भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया था।

 

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है, मैं उनके सुख-दुख में हमेशा साथ देता आया हूं और आगे भी देता रहूंगा, क्योंकि घर-घर से हमारा नाता है। राज्य सरकार सेवा के लिए संकल्पित है। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फैसला लिया है कि जिन लोगों के नाम आवास योजना में नहीं आए हैं या छूट गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जनआवास योजना में जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में कोई भी आवास विहीन न रहे।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 50 हजार करोड़ की लागत से कैमिकल्स फैक्ट्री का भूमिपूजन करेंगे। सरकार किसानों को 12 हजार रुपये सम्मान निधि के तौर पर दे रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली बहनों के खाते में पैसा डाल रहे हैं। सरकार चहुंमुखी विकास कार्यों के साथ ही धार्मिक स्थलों को भी संवारने का काम कर रही है। अयोध्या में 14 हजार करोड़ का भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है।

 

मंत्री राजपूत ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि रामलला के दर्शन कराने मैं आपको अयोध्या ले जाऊंगा, इसके लिए चाहे दो ट्रेनें क्यों न लगाना पड़े। समारोह में रजक, सिलावट, कोरी, आठिया, लड़िया, तंतुवाय, राय, खंगार समाज का सम्मान किया गया। समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठजनों के साथ युवा वर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ समाजजनों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शॉल-श्रीफल और पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद लिया।

 

बीना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का प्रभारी मंत्री ने मंत्रियों के साथ किया निरीक्षण

लोक सेवा प्रबंधन, सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं विधायकों और अधिकारियों के साथ 14 सितंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री द्वारा 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल परिसर के भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि वर्षा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किया जाए। पार्किंग स्थल से लेकर सभा कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए विशेष सड़क मार्ग तैयार किए जाएं, जिससे कि कार्यक्रम में शामिल होने लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के समीप बनने वाली बन रहे अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि पीएमओ के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ में पीएमओ के अनुसार ही एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि सभा स्थल, पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे तथा अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जाए जिससे कि कोई भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पार्किग स्थल पर विशेष रूप से पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलीपैड से सभा स्थल कार्यक्रम स्थल तक आने एवं जाने के लिए पक्का मार्ग तैयार किया जाए। साथ में प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यक्तियों से मुलाकात कर सकें, इसके लिए भी विशेष प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड पर विशेष प्रकार के फायर ब्रिगेड सहित अन्य फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

Kolar News 11 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.