Video

Advertisement


भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे सैकड़ों असंतुष्ट जमकर की नारेबाजी
bhopal, Hundreds of disgruntled people, BJP

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की जो घोषणा की गई है, उसके खिलाफ जगह-जगह असंतोष सड़कों पर दिखाई देने लगा है। बुधवार को सोनकच्छ विधानसभा के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनकच्छ विधानसभा सीट से राजेश सोनकर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि यहां से पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के बेटे राजेंद्र वर्मा प्रबल दावेदार थे। बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे राजेंद्र वर्मा के सैकड़ों समर्थक कई गाड़ियों से प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं और वे राजेंद्र वर्मा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हटने को तैयार नहीं थे। इन नाराज कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमकर बवाल मचाया। इस दौरान प्रदेश कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद नाराज कार्यकर्ता वहां से हटने को तैयार हुए।भोपाल, 23 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की जो घोषणा की गई है, उसके खिलाफ जगह-जगह असंतोष सड़कों पर दिखाई देने लगा है। बुधवार को सोनकच्छ विधानसभा के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनकच्छ विधानसभा सीट से राजेश सोनकर को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि यहां से पूर्व सांसद फूलचंद वर्मा के बेटे राजेंद्र वर्मा प्रबल दावेदार थे। बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे राजेंद्र वर्मा के सैकड़ों समर्थक कई गाड़ियों से प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं और वे राजेंद्र वर्मा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हटने को तैयार नहीं थे। इन नाराज कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में जमकर बवाल मचाया। इस दौरान प्रदेश कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद नाराज कार्यकर्ता वहां से हटने को तैयार हुए।

Kolar News 23 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.