Video

Advertisement


अटलजी ने दलगत राजनीति से उठकर काम किया,वह सबके नेता था-महापौर शोभा सिकरवार
महापौर कांग्रेस नेता डॉ. शोभा सिकरवार ने अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की बुधवार को पांचवी पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर में अटल जी को याद किया जा रहा है। शहर के कमल सिंह का बाग में स्वर्गीय अटल जी का पैतृक निवास है जहां सुबह से ही लोगों का आना जाना लगा हुआ है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम लोग यहां अटल जी को पुष्पांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।अटल जी के व्यक्तित्व के चलते न सिर्फ भाजपा बल्कि कांग्रेसी भी बड़ी तादाद में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची कांग्रेस की महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि अटल जी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास किया है। यही वजह है कि आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई का बचपन कमल सिंह का बाग की गलियों में गुजरा है। अटल जी छात्र राजनीति से लेकर देश के शीर्ष पद तक पहुंचे। भारत को परमाणु शक्ति बनाने में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है यही वजह है कि वे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शीर्ष नेताओं में गिने जाते हैं। भारत सरकार ने अटल जी को भारत रत्न से भी नवाजा है। 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेई ने अंतिम सांस ली थी। यही कारण है कि ग्वालियर में उनके पैतृक निवास पर पुष्पांजलि सभा रखी गई थी। बुधवार सुबह से भाजपा-कांग्रेस के नेता, अटलजी के पड़ोसी, शहर के गणमान्य नागरिक यहां आते-जाते रहे। भाजपा की ओर से सुबह पूर्व मंत्री मायासिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी पहुंचे थे और कोई बड़ा नाम दिखाई नहीं दिया।बुधवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री व ग्वालियर के चहेते अटल बिहारी वाजपेई के निवास पर पहुंचकर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के साथ ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महापौर कांग्रेस नेता डॉ. शोभा सिकरवार ने पहुंचकर अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पुष्पांजलि दी। इस मौके पर महापौर ने कहा भी कि अटलजी सबके नेता था। हमेशा दलगत राजनीति से उठकर काम किया है।

Kolar News 16 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.