Video

Advertisement


अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान का आरोप पैसे नहीं देने पर पति ने की मारपीट
gwalior, International woman wrestler ,husband assaulted

ग्वालियर। अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। महिला खिलाड़ी रानी राणा का आरोप है कि पति ने पांच लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना 30 मई 2023 को ग्वालियर की है। जांच के बाद पुलिस ने महिला के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

 

 

मुरार थाना पुलिस से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के उपनगर मुरार सुरैयापुरा गली नंबर-2 की रहने वाली रानी राणा (27) पुत्री सुरेंद्र सिंह राणा अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं। वर्तमान में वह ग्वालियर जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। रानी की शादी 16 फरवरी 2020 में मुरार के सुदामापुरी के रहने वाले प्रिंस राणा पुत्र अनिरुद्ध राणा से हुई थी। शादी में रानी के पिता ने 10 लाख रुपये नकदी के अलावा गहने और गृहस्थी का सामान दिया था। पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि शादी के 6 महीने बाद से ही सुसराल में मुझे परेशान करना शुरू कर दिया गया था। पति प्रिंस ने मुझसे पांच लाख रुपये मायके से लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मैं जिम ट्रेनर हूं। नई जिम खोलने के लिए पैसे लगेंगे। तुम मायके से लेकर आओ। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझसे मारपीट की।

 

 

 

शिकायत में कहा गया है कि पति प्रिंस उसके माता-पिता के बारे में अपशब्द भी बोलता है। कहता है कि तेरे मां-पिता किन्नर जैसे लगते हैं। तू हमारे घर के लायक नहीं है, इसलिए तुझे साथ नहीं रखेंगे। रानी का कहना है कि वह रिश्ते को बचाने के लिए तीन साल से जुल्म सहन कर रही थी।

 

एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा की शिकायत पर उनके पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। रानी ने बयान में बताया है कि उसके कुश्ती के लिए बाहर जाने पर भी पति आपत्ति जताते हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Kolar News 8 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.