Video

Advertisement


चुनाव को देखते हुए BJP महिला मोर्चा ने तय किया तीन महीनों का प्रोग्राम
बीजेपी के 57 संगठनात्मक जिलों में मोर्चे की राष्ट्रीय पदाधिकारी दौरे करेंगी

मप्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी आधी आबादी यानि महिलाओं को साधने पर खासा फोकस कर रही है। BJP महिला मोर्चा ने अगले तीन महीनों तक के प्रोग्रामों का कैलेंडर बनाकर सभी कार्यक्रमों के प्रभारियों की नियुक्ति की है। अगले महीने में 1 और 2 अगस्त को बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में जाकर मोदी और शिवराज सरकार की योजनाओं को लेकर महिलाओं से चर्चा करेंगी।बीजेपी के 57 संगठनात्मक जिलों में मोर्चे की राष्ट्रीय पदाधिकारी दौरे करेंगी। इस दौरान स्थानीय समस्याओं, सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पार्टी एवं मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।एक अगस्त को ऐसा रहेगा कार्यक्रममहिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया ने बताया- राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रवास के पहले दिन 1 अगस्त को धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों, स्थानीय कॉलेज में जाकर नवमतदाताओं से बातचीत करेंगी। साथ ही आशा बहू, आंगनवाड़ी सहायिका एवं उषा कार्यकर्ताओं की बैठक, महिला कार्यकर्ता के निवास पर दोपहर भोजन, महिला लाभार्थी एक करोड़ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन, कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक एवं कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन का कार्यक्रम भी होगा।प्रवास के दूसरे दिन केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त सरकारी अस्पताल, स्कूल अथवा कॉलेज में जाना, जिला अधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक, एनजीओ, स्व-सहायता समूह एवं लाड़ली बहनों के साथ बैठक, मोर्चा कार्यकर्ताओं के घर पर दोपहर का भोजन, वरिष्ठ के पार्टी नेताओं मोर्चा कार्यकर्ताओं, विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली महिलाओं, ट्रांसजेंडर्स के साथ बैठक, सार्वजनिक स्थानों पर जी-20 से संबंधित गतिविधियां से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं चर्चा करेंगी। वहीं इस दौरान श्री अन्न मिलेट कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें पदाधिकारी मोटे अनाज के महत्व को बताने के साथ ही इसके अधिक उपयोग करने पर जोर देंगी।

Kolar News 24 July 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.