Video

Advertisement


विपक्ष शिवराज सरकार को हर मोर्चे पर घेर रहा है
भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

चुनाव नजदीक है. विपक्ष सरकार को हर मोर्चे पर घेरना चाहता है. महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार, सतपुडा भवन में आगजनी, पोषण आहार घोटाले सहित तमाम मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता अलग-अलग जिलों में इस प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।मप्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा सुबह 11 बजे से भाजपा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंडला में आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे।आज होने वाले प्रदर्शन में AICC के जनरल सेक्रेटरी और मप्र के प्रभारी जेपी अग्रवाल-ग्वालियर में शामिल होंगे। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह-दतिया, डॉ. गोविंद सिंह-उज्जैन, विवेक तन्खा और संजय कपूर जबलपुर, सुरेश पचौरी-भोपाल, अरूण यादव-बुरहानपुर, कांतिलाल भूरिया-झाबुआ, अजयसिंह-सीधी,सह प्रभारी सीपी मित्तल-सतना, सज्जन सिंह वर्मा-देवास, एनपी प्रजापति-नरसिंहपुर, जीतू पटवारी-इंदौर और कमलेश्वर पटेल-रतलाम में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगेराजीव सिंह ने बताया कि पिछले महीने उज्जैन महाकाल लोक में हुये भ्रष्टाचार और घटिया चायनीज मटेरियल से बनाई गई सप्त ऋषियों की मूर्तियां हल्के आंधी-तूफान से गिरकर खंडित हो कई थी। बीते 12 जून को भोपाल में मंत्रालय के सामने फायर स्टेशन होने के बावजूद सतपुड़ा भवन 20 घंटों तक आग में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों का जलकर खाक होना और सरकार द्वारा अग्निकांड की निष्पक्ष जांच कराना। प्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती, भीषण गर्मी में किसान एवं आमजनों को हो रही परेशानी सहित प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, घोटाले, बढ़ती महंगाई, रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि, बेरोजगारी, किसानों, महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि मुद्दे धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से उठाए जायेंगे। धरना प्रदर्शन में जिला, विधानसभा, ब्लाक स्तर के पदाधिकारी, मण्डलम, सेक्टर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग शामिल होंगे।

Kolar News 24 June 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.