Video

Advertisement


दिग्विजयसिंह, कमलनाथ और कांग्रेस हिन्दुत्व विरोधी-मंत्री कमल पटेल
agarmalwa, Digvijaya Singh, Kamal Nath ,Kamal Patel

आगरमालवा। प्रदेष के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज आगरमालवा जिले के नलखेड़ा में नवीन संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस पर निषाना साधते हुए कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ में जब विधानसभा भवन का उद्घाटन हुआ था तब सोनिया गांधी और राहुल मुख्य अतिथि बने थे जबकि ये केवल सांसद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देष का गौरव है वो संसद भवन का लोकार्पण करते है तो इन्हें तकलीफ है। श्रीपटेल आज आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विष्वप्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ तांत्रिक स्थली माँबगलामुखी आये जहां उन्हें विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विषेष अनुष्ठान भी किया।

 

पत्रकारों के चर्चा करते हुए उन्होंने दिग्विजसिंह के बजरंगदल और भाजपा को लेकर खंडवा में दिये गये बयान पर कहा कि दिग्विजयसिंह, कमलनाथ और कांग्रेस हमेषा हिन्दुत्व विरोधी रहे है। उन्होंने दिग्विजयसिंह पर निषाना साधते हुए कहा कि पहले अपने गिरेबान में झांको, तुम देषभक्तों को देषद्रोही कह रहे हो। श्रीपटेल ने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार और अलगाववाद की जननी कांग्रेस है। भाजपा प्रदेष अध्यक्ष को बदलने की अटकलों को लेकर कहा कि प्रदेष में शीर्ष नेतृत्व बदलने की केवल अफवाह है। आगामी चुनाव षिवराजसिंह व वीडी शर्मा के नेतृत्व में लड़कर हम 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। गौरतलब है कि इस तांत्रिक सिद्धपीठ माँबगलामुखी मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि महाभारत युद्ध के पूर्व पांडवों की जीत के लिये इसी त्रिषक्ति देवी ने आषीर्वाद दिया था। यहां माता का ध्यान अनुष्ठान करने से विजय प्राप्त होती है। इसके चलते देषभर से नेतागण, वीवीआईपी, अधिकारी, कर्मचारी हवन अनुष्ठान करने इस मंदिर में आते रहते है।

Kolar News 27 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.