Video

Advertisement


हम आतंकवाद के सख्त खिलाफ हैं-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ये माटी भारत के शौर्य और वीरता की प्रतीक है

देश भर में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है,भोपाल में भी महाराणा प्रताप की जंयती धूमधाम से मनाई गई। इसके उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम रखे गए.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा की,आज कई षड्यंत्रकारी इस देश और सनातान संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों ऐसा संगठन पकड़ा गया, जो लव जिहाद, फिर धर्मांतरण और बाद में आतंकवाद की ओर ले जाने का काम करता था। सभी पकड़ लिए गए। JMB (जमात-ए-मुजाहिदीन) के आतंकवादी पकड़े गए। राणा प्रताप के चरणों में प्रणाम कर संकल्प लेता हूं कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे। हम केवल आतंकवाद के खिलाफ हैं। आतंकवादियों से लड़ना, उनको समाप्त करना, यह हमारा धर्म है। हम ऐसी सारी व्यवस्थाएं बनाएंगे।मुख्यमंत्री सोमवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के पास मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए। प्रदेशभर से समाज के लोग जुटे। मुख्यमंत्री को महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्मणराज सिंह मेवाड़ ने हल्दी घाटी की मिट्‌टी भेंट की। CM ने कहा, हल्दी घाटी की माटी से पवित्र हिंदुस्तान में और कुछ नहीं। ये माटी भारत के शौर्य और वीरता की प्रतीक है। इसका मान, सम्मान कभी जाने नहीं दूंगा, जान भले चली जाए। ये माटी महाराणा प्रताप के शौर्य की याद दिलाएगी, कहेगी- सही दिशा में काम कर।मुख्यमंत्री ने कहा, वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के दिन मध्यप्रदेश सरकार ने छुट्टी घोषित कर कोई उपकार नहीं किया। हमने ऋण उतारा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज कई षड्यंत्रकारी इस देश और सनातान संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों ऐसा संगठन पकड़ा गया, जो लव जिहाद, फिर धर्मांतरण और बाद में आतंकवाद की ओर ले जाने का काम करता था। सभी पकड़ लिए गए। JMB (जमात-ए-मुजाहिदीन) के आतंकवादी पकड़े गए। राणा प्रताप के चरणों में प्रणाम कर संकल्प लेता हूं कि ऐसे लोग किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे। हम केवल आतंकवाद के खिलाफ हैं। आतंकवादियों से लड़ना, उनको समाप्त करना, यह हमारा धर्म है। हम ऐसी सारी व्यवस्थाएं बनाएंगे।मुख्यमंत्री सोमवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के पास मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए। प्रदेशभर से समाज के लोग जुटे। मुख्यमंत्री को महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्मणराज सिंह मेवाड़ ने हल्दी घाटी की मिट्‌टी भेंट की। CM ने कहा, हल्दी घाटी की माटी से पवित्र हिंदुस्तान में और कुछ नहीं। ये माटी भारत के शौर्य और वीरता की प्रतीक है। इसका मान, सम्मान कभी जाने नहीं दूंगा, जान भले चली जाए। ये माटी महाराणा प्रताप के शौर्य की याद दिलाएगी, कहेगी- सही दिशा में काम कर।मुख्यमंत्री ने कहा, वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के दिन मध्यप्रदेश सरकार ने छुट्टी घोषित कर कोई उपकार नहीं किया। हमने ऋण उतारा है।दोपहर 1 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, CM शिवराज ने घोषणाएं करने में कभी कंजूसी नहीं की। लेकिन, इतिहास इस बात का भी साक्षी है कि बाकी जो मुख्यमंत्री हुए और घोषणा करते थे, उसमें से 10% पर अमल हुआ। शिवराज ने 100 घोषणाएं की, तो 95% पर अमल हुआ। महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्मणराज सिंह मेवाड़ ने कहा, मेवाड़ और इस देश का पर्यायवाची हमारा स्वाभिमान है। इसे सम्मान देने का काम मध्यप्रदेश में हो रहा है। उम्मीद करता हूं कि अन्य प्रदेश इस सीख को लेकर आगे बढ़ेंगे। CM की स्पीच के बाद पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, मां जयवंता ने जो प्रतिज्ञा प्रताप जी की रग-रग में समाई थी, आज हम भी इस प्रतिज्ञा को लें। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर व अन्य अतिथि मौजूद रहे।भोपाल के एमपी नगर चौराहे को राजपूत समाज के लोगों ने एक घंटे तक जाम रखा। दरअसल, यहां लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था। क्रेन नहीं आने पर समाज ने नगर निगम का विरोध जताया। एक घंटे बाद क्रेन आने पर दोपहर 12 बजे माल्यार्पण हो सका। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण हुआ। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज एक संकल्प पूरा हुआ है।

Kolar News 22 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.