Video

Advertisement


सोनीपत में 11वीं के स्टूडेंट ने चौथी क्लास के बच्चे को किडनैप कर उसकी हत्या की
जिसकी हत्या हुई उस बच्चे की उम्र साढ़े 8 साल थी

हत्या और किडनैपिंग का अनोखा मामला सामने आया है जिसमें हरियाणा के सोनीपत में 11वीं के स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे को किडनैप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की उम्र 16 साल है। जबकि जिसकी हत्या हुई उस बच्चे की उम्र साढ़े 8 साल थी। दोनों पड़ोसी भी थे। घटना सोनीपत के हाईराइज अपार्टमेंट TDI एस्पानिया में हुई। बच्चे की बॉडी इसी बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी के ड्रम में मिली।मृतक छात्र का नाम अर्जित उर्फ हन्नू था। उसके पिता अजीत त्रिपाठी सोनीपत में पेटीएम के एरिया सेल्स मैनेजर हैं। सोमवार शाम को उन्हें बेटे हन्नू के अपहरण की जानकारी मिली। घर में 6 लाख फिरौती का लेटर भी मिला। उन्होंने रातों-रात 4 लाख रुपए का इंतजाम भी कर लिया, लेकिन तड़के करीब 4 बजे हन्नू की लाश मिली।मंगलवार को इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को बिल्डिंग के CCTV फुटेज में हन्नू आखिरी बार आरोपी के साथ नजर आया। इस पर सोनीपत की बहालगढ़ थाना पुलिस ने शक के आधार पर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जब आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने अपहरण और हत्या की बात मान ली। उसने बताया कि सोमवार को ही उसने हत्या कर दी थी। उसके बाद वह घर आकर खाना खाया और फिरौती की चिट्‌ठी लिखी और हन्नू के घर डाल आया।अजीत त्रिपाठी अपनी पत्नी और बेटे के साथ TDI एस्पानिया के एक फ्लैट में रहते हैं। वे यूपी में सिद्धार्थ नगर जिले की डुमरियागंज तहसील के वीरपुर-रतनपुर गांव के रहने वाले हैं। त्रिपाठी दिसंबर 2022 में ही लखनऊ से ट्रांसफर होकर सोनीपत आए थे।अजीत का साढ़े 8 साल का बेटा हन्नू सोनीपत के एक प्राइवेट स्कूल का स्टूडेंट था। सोमवार शाम को वह सोसाइटी में ही बच्चों के साथ खेलने के लिए गया और उसी दौरान गायब हो गया। जब देर शाम तक हन्नू नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई।कई घंटे सर्च के बाद भी हन्नू नहीं मिला। रात 2 बजे घर के आंगन में एक पत्र पड़ा मिला। इसमें हन्नू के किडनैपिंग की जानकारी देते हुए 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस भी पहुंच गई।

Kolar News 17 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.