Video

Advertisement


तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हुए हादसे में गई 3 लोगों की जान
नर्मदा नदी में नाव पलट गई

आंधी-तूफान के दौरान तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसा हुआ। नर्मदा नदी में नाव पलट गई। हादसे में एक डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई, एक युवक लापता है। चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। पूरा परिवार गुजरात के भावनगर से आया हुआ था। यह हादसा नाविकों की लापरवाही से हुआ। बारिश, तूफान के दौरान भी वह नदी पार कराने की जिद पर अड़ा रहा। प्रशासन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बजाय सिर्फ नाव का लाइसेंस निरस्त कर इतिश्री कर ली है। बता दें कि, तीर्थनगरी के घाटों पर 300 से ज्यादा नाव संचालित होती है। इनमें 200 से ज्यादा अवैध है। किसी के पास लाइफ जैकेट नहीं है।पीड़ित परिवार ने नगर परिषद के आरआई नीरज रावत को बताया कि हम लोग नाव से संगम घाट से लौट रहे थे। तट से निकले ही थे कि मौसम बिगड़ने लगा। तेज आंधी चलने लगी। हमें डर था कि कही अनहोनी ना जाए। इसलिए नाविक से कहा कि नाव को किनारे पर ही लगा दो। आगे मत ले जाओ। मौसम ठीक होने के बाद ही चलेंगे। लेकिन नाविक नहीं माना, उसने कहा कि मैं नर्मदा पार करा दूंगा। यह मेरा रोज का काम है। लेकिन थोड़ी दूर चलकर ही नाव तूफान में फंस गई और पलट गई।डेढ़ साल के दक्ष की मौत के साथ दामाद कार्तिक के नदी में डूबने की खबर ने माता-पिता दादा-दादी समेत पूरे परिवार को तोड़ दिया। व्यवस्था संभाल रहे टीआई बलजीतसिंह बिसेन से कार्तिक की पत्नी डिंकल रो-रोकर यही पूछ रही थी कि, मेरे पति कहां है, उन्हें ढूंढकर लाओ। टीआई ने उन्हें ढांढस बंधाया। टीआई बिसेन ने बताया कि अंधेरा होने से कार्तिक के लिए चलाया गया रेस्क्यू कार्य रात को बंद करना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर उनकी तलाश की जाएगी।गुजरात से आए श्रद्धालु रश्मिन पिता हिम्मतलाल व्यास (58) अपने बेटे निकुंज (32), बहू वाणी (31), पोते दक्ष (डेढ़ साल), बेटी डिंकल और दामाद कार्तिक बेलड़िया के साथ मध्यप्रदेश में महाकाल व ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए थे। सोमवार, सुबह महाकाल दर्शन के बाद वे दोपहर के समय ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां वे नाव में सवार हुए और उन्हें तूफान ने घेर लिया। नर्मदा नदी का जल तेज गति से उछाल मारने लगा। नाव डगमगाई और पलट गई। सभी पानी में डूबने लगे। वहां कुछ दूसरे नाविकों ने नर्मदा में कूदकर उन्हें निकालने का काम किया। लेकिन ये हादसा दो परिवार में मातम दे गया। रश्मिन के मासूम पोते दक्ष की मौत हो गई, दामाद अब भी लापता है।

 

Kolar News 16 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.