Video

Advertisement


बीज संघ भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता ग्रहण करेगा
bhopal,Seed Association, Cooperative Society Limited

म.प्र. राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक आज बीज संघ के अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री सहकारिता डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 16 प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समितियों को बीज संघ की सदस्यता प्रदान की गई । आज की बैठक में निर्णय लिया गया की केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के निर्देशन में मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव्ह सोसाइटी एक्ट 2002 के अन्त-र्गत राष्ट्रीय स्तर पर गठित भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता बीज संघ द्वारा ग्रहण की जायेगी। 

बीज संघ के प्रदेश में निर्मित गोदाम सह ग्रेडिंग प्लांट में सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर वायर फेंसिग कराये जाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2022-23 में बीज संघ द्वारा देश एवं प्रदेश के विभिन्न अनुसंधान संस्थानों से खरीफ वर्ष 2022 में 455.74 एवं रबी वर्ष 2022-23 हेतु 897.90 क्विंटल प्रजनक बीज के उठाव एवं वितरण की प्रगति का अवलोकन किया गया। वर्ष 2023-24 की प्रजनक बीज उठाव@ बीज उत्पादन @वितरण की प्रस्तावित कार्ययोजना का भी अनुमोदन किया गया। 

बैठक में बीज संघ उपाध्यक्ष माननीय कृषि मंत्री कमल पटेल, अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग अशोक वर्णवाल, सचिव सहकारिता विवके पोरवाल, आयुक्त सहकारिता आलोक कुमार सिंह, आयुक्त सह संचालक कृषि एम. सेल्वेन्द्रन, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक पी.एस. तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विषयों का प्रस्तुतीकरण एम.डी.बीज संघ ए.के.सिंह ने किया।

Kolar News 12 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.