Video

Advertisement


कूनो नेशनल पार्क में तीसरे चीते की हुई मौत
 विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे

साउथ अफ्रीका से एमपी के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाए गए तीसरे चीते की मौत हो गई। इस चीते की मौत के बाद भाजपा सरकार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों के नेता घेर रहे हैं। यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है।अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- कूनो में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दे। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई हो।अखिलेश यादव के बयान पर मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जवाब देते हुए कहा- अखिलेश यादव ने इटावा में सेंचुरी बनाई थी उसमें गुजरात से लॉयन ले गए थे। उसमें से कई लॉयन खत्म हो गए। अभी वहां कोई नहीं दिखता। इसलिए, यहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं सभी प्रकार से व्यवस्थित हैं। जीवों का अपना अलग स्वभाव होता है। आपस में लड़ने - झगड़ने का स्वभाव भी होता है। पशु हैं, जैसा मैने समाचारों में पढ़ा उसमें आपसी के झगड़े में एक की मौत हुई है। वहां 4 बच्चों ने जन्म भी लिया है। उनकी एक अलग प्रकार की दुनिया है अलग प्रकार का नेचर है। उस नेचर व्यवस्था में वह सरवाइव करते-करते आगे बढ़ते हैं। पहले जब चीते की मौत हुई थी तो वहां की सरकार का भी स्टेटमेंट आया था। कि हमारे यहां चीते आपस में झगड़कर खत्म होते रहते हैं और पैदा होते रहते हैं। प्रकृति की व्यवस्था पर ये डेवलपमेंट चलता रहता है।अफ्रीका से आए चीता दक्षा का कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर दूसरे चीतों से लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में नर चीता फिंडा, वायु और अग्नि से मादा चीता दक्षा और धीरा की भिड़ंत हुई थी। इसी में दक्षा की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए ये तीसरे चीते की मौत हुई है।कूनो अधिकारी उनकी मेटिंग की बाट जोहते रहे लेकिन इसी बीच मेटिंग की जद्दोजहद करते हुए दोनों नर चीता मादा चीता दक्षा पर हावी हो गए. इसी दौरान उनके बीच लड़ाई हो गई. थोडी देर बाद जैसे ही नर चीतों को अलग किया गया और मादा चीता की वेटनरी चिकित्सकों ने जांच की तो दक्षा की मौत हो चुकी इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी. उसे दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था. सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी. शासा की मौत स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण हुई थी.

Kolar News 10 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.