Video

Advertisement


खरगोन बस हादसे पर परिवहन मंत्री का बड़ा बयान
bhopal,Transport Minister, big statement , Khargone bus accident

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को हुए बस हादसे को लेकर बड़ा अपटेड सामने आया है। दुर्घटना ग्रस्त बस क्रमांक एमपी 10 पी 7755 गाड़ी नीरज सोहनी नाम के व्यक्ति के नाम पर खरगोन जिले के रसगांव के पते पर रजिस्ट्रेशन है। बताया जा रहा है कि बस का इंश्योरेंस नहीं था। इसका इंश्योरेंस साल 2016 में खत्म हो गया था। परमिट का भी को रिकार्ड नहीं है। वहीं हादसे को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है।

 

उन्होंने कहा है कि शुरूआती जांच में बस का फिटनेस सही पाया गया है और बस में क्षमता से ज्यादा यात्री भी नहीं थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस की स्पीड तेज नहीं थी। सकरा पुल होने के कारण बस की स्पीड तेज नहीं थी। बस का फिटनेस जांच में सही पाया गया है। बस के अंदर क्षमता से ज्यादा यात्री नहीं थे। सभी यात्री खरगोन जिले के रहने वाले है। जांच के बाद हादसे की वजह सामने आएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि ड्रायवर की पलक झपकने के कारण भी हादसा हो सकता है। जांच मे जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। गंभीर घायल को इंदौर रेफर किया गया।

Kolar News 9 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.