Video

Advertisement


खंडवा प्रशासन ने गुंडे-बदमाशों पर लिया एक्शन
मकानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाया

खंडवा प्रशासन ने शनिवार को एक्शन लिस्टेड गुंडे-बदमाशों पर एक्शन लिया। उनके मकानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाया। शहर में रफीक, जाकिर, सद्दाम और विकास जैसे आदतन आपराधियों ने सरकारी और निजी जमीनों पर अतिक्रमण करके टीन-टप्पर तान दिए थे। जिन्हें राजस्व व निकाय नियमावली के तहत ध्वस्त कर दिया गया।खंडवा एसडीएम अरविंद चौहान, निगमायुक्त नीलेश दुबे, सीएसपी पूनमचंद यादव, तहसीलदार महेश सोलंकी, टीआई बलरामसिंह राठौर, ब्रजभूषण हिरवे, शिवराम पाटीदार समेत इन्ही से संबंधित विभागों के आला-अधिकारियों ने दोपहर 2 बजे थाना पदमनगर पर बैठक ली। यहां से पूरा अमला बुलडोजर लेकर ईमलीपुरा तरफ रवाना हुआ। जहां शक्कर तालाब के पास जाकिर मैकेनिक का मकान तोड़ा। जाकिर का मकान अवैध रूप से शासकीय जमीन पर बना हुआ था। कच्ची ईंट की दीवारें पर टप्पर रखें हुए थे। 10 मिनट में बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।दूसरी कार्रवाई पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी गेट के पास विकास भदौरिया की दुकान और मकान पर हुई। भदौरिया की दुकान और मकान दोनों टीन-टप्पर के बने हुए थे। यहां से अमला थाना पदमनगर क्षेत्र के सन्मति नगर पहुंचा। जहां गुंडे सद्दाम पिता ईमाम ने मोहल्ले के ही मनोज पिता गणेश यादव के मकान पर करीब 35 सालों से कब्जा कर रखा था। प्रशासन उस मकान की दीवारों को तोड़ दिया। सद्दाम ने चद्दर, टाइल्स और अन्य सामान पहले ही निकाल लिया था। प्रशासन द्वारा सद्दाम के कब्जे वाला मकान गिराने के बाद स्वामित्व का अधिकार मनोज यादव को सौंपा गया।

Kolar News 1 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.