Video

Advertisement


आम आदमी पार्टी ने पानी की समस्या को लेकर मप्र सरकार को घेरा
bhopal, Aam Aadmi Party ,surrounds MP government

भोपाल। गर्मी का मौसम आते ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में पानी को लेकर मची हाहाकार पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 20 सालों से भाजपा की सरकार है लेकिन भाजपा सरकारें प्रदेश में लोगों को पानी जैसी बुनियादी सुविधा ही नहीं मुहैया करा पाई तो इनसे जनता और क्या उम्मीद करे। आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर कार्यक्रम को इवेंट बनाती हैं। भीड़ जुटाकर हर छोटे काम की पब्लिसिटी ऐसे की जाती है जैसे आम आदमी की जिंदगी बदलने वाली है लेकिन 20 साल के भाजपा के शासन में क्या हुआ? आज प्रदेश के लोग पीने के पानी के तरस रहे हैं।

 

 

आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि सरकार की नल-जल योजना पूरी तरह से फेल हो गई है। लोगों को पानी मिलना तो दूर योजना का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। गांवों में पानी के पुराने स्रोत हैंडपंप और कुएं हैं लेकिन गिरते जल स्तर के कारण न तो कुएं में पानी बचा है और न ही हैंडपंप पानी दे रहे हैं। अप्रैल का महीना अभी आधा ही बीता है और पानी की किल्लत के कारण प्रदेश में लोग परेशान हैं। जरा अंदाजा लगाइए कि मई और जून की गर्मी में प्रदेश में क्या हालात होंगे। सरकार के बड़े-बड़े वादों और दावों की पोल शुरुआती गर्मी में खुल गई है। ग्रामीण इलाके तो छोड़िए भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में पानी का संकट गहराने लगा है। उन्होंने कहा कि दमोह के हटा विकासखंड के बिजौरी गांव में लोग पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं। गांव के केवल 2 हैंडपंप ही पानी दे रहे हैं जो पूरे गांव की प्यास बुझाने के लिए अपर्याप्त हैं। करीब 1 हजार ग्रामीण कई किलोमीटर दूर खेतों में बने कुओं से पानी लाने को मजबूर हैं। ऐसे ही हालात तेंदूखेड़ा विकासखंड के गांवों में होते हैं। कई गांवों के लोग गर्मी में अपने जानवरों के साथ दूसरे गांवों में पलायन कर जाते हैं और बारिश के मौसम में फिर से अपने गांव लौट आते हैं। दमोह के गांव तो केवल बानगी हैं लेकिन पानी की समस्या पूरे प्रदेश में बनी हुई है। भोपाल के पड़ोसी जिले रायसेन के कोटरा में करीब 1200 लोगों की आबादी है लेकिन गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हैं। मजबूरी में लोग डेढ़-दो किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाते हैं। विंध्य,बुंदेलखंड,चंबल ज्यादातर इलाकों के जिलों में पानी की किल्लत है। सिवनी के छपारा ब्ल़ॉक की मुंडरई पंचायत के सूखा गांव में भी यही हालात हैं।

 

रानी अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि अभी अप्रैल का महीना है लेकिन आने वाले दिनों में हालात और विकराल होंगे। ऐसे में प्रशासन और सरकार को वक्त रहते लोगों को पीने का पानी मुहैया कराना चाहिए। बड़े-बड़े वादे और घोषणाओं से लोगों की जिंदगी नहीं चलती है। कम से कम बुनियादी सुविधाएं तो लोगों को मुहैया होनी चाहिए। अगर आने वाले दिनों में लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आम जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी।

Kolar News 17 April 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.