Video

Advertisement


छात्रों ने टीचर से लगाई गुहार,पास करा दो हमें
छात्रों ने टीचर से लगाई गुहार

माध्यमिक शिक्षा मंडल इन दिनों 10वी, 12वी की बोर्ड परीक्षा करवा रहा है, परीक्षा अभी भी निरंतर जारी है। वही दूसरी तरफ उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान टीचर को छात्रों की अजीबोगरीब समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरपुस्तिका में छात्र लिखकर दुहाई दे रहें है कि सर प्लीज हमें पास कर दो हमारे परिवार में समस्या आ गई थी इसलिए हम पढ़ नही पाए। हालांकि छात्रों की इस॥ तरह का दरखास्त का उत्तरपुस्तिका की मूल्यांकन करने वाले टीचरों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जबलपुर के एमएलबी स्कूल में करीब 1 लाख कापी चेक होने के लिए आई है जिसे की टीचर जांचने में जुटे हुए है।उत्तर पुस्तिकाएं जांच रहे शिक्षक वीके तिवारी ने बताया कि आज के परिवेश में देखा जा रहा है कि छात्र इमोशनली ब्लैकमेल करने में ज्यादा विश्वास रखने लगे है। परीक्षा कापी की जांच के दौरान बहुत से छात्र-छात्राएं आंसर शीट में लिखते है कि मेरे पिता नहीं है, मम्मी की तबियत खराब थी, इसलिए हम पढ़ नहीं पाए, और भी kai तरह की बातें, पर छात्र ये समझ ले कि इस तरह की बातें लिखने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जो छात्र विषय से संबंधित आंसर लिखेगा वही पास होगा। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि ये पहली मर्तबा हुआ हो, इससे पहले भी कार बार इस तरह के मामले आए है, कभी -कभी तो यह भी हुआ है कि उत्तरपुस्तिका में नोट तक निकले है।20 मार्च से 10वी ,12वी के मूल्यांकन में करीब एक लाख उत्तरपुस्तिका आई है, जिसमें मूल्यांकन प्रभारी ने जिला शिक्षा अधिकारी से 500 टीचरों की मांग की थी, पर अभी तक सिर्फ 150 टीचर ही मूल्यांकन में आए है, ऐसे में अब डीईओ को पत्र लिखकर मांग की गई है कि जल्द से जल्द टीचरों की व्यवस्था करें जिससे मूल्यांकन का काम हो सके क्योंकि 20 दिन में काम पूरा करना है, जबकि 10 दिन में अभी तक सिर्फ 35000 कापियां ही चेक हो पाई, अब बाकी के बचे हुए 10 दिनों में 65000 कापियां चेक करनी है जो कि बहुत ही कठिन है।

Kolar News 31 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.