Video

Advertisement


नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने लिया चार्ज
bhopal, New Police Commissioner, Harinarayanchari Mishra

भोपाल। नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बुधवार सुबह ऑफिस आकर अपना चार्ज संभाल लिया। इसके उपरांत उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। गौरतलब है कि गृह विभाग ने 16 मार्च को इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को भोपाल और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर पदस्थ करने के आदेश जारी किए थे।

नए पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र ने चार्ज लेने के बाद अपराधियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आम लोगों के प्रति संवेदनशील नजर आएगी। इंदौर की तर्ज पर भोपाल में भी गुंडा अभियान चलेगा। राजनीतिक दबाव के बीच में भी पुलिस संवेदनशीलता से काम करेगी। हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वे इंदौर पुलिस कमिश्नर रहे हैं। इंदौर में भू-माफिया के घर गिराने जैसे बड़े कदम उठा चुके हैं। वे ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट और खंडवा में एसपी तथा इंदौर एएसपी, महू एसडीओपी और राज्यपाल के एडीसी भी रहे हैं।

Kolar News 22 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.